Masoor Import: ऑस्ट्रेलिया एवं कनाडा से भारत में 88 हजार टन मसूर का आयात

0
49

सिंगापुर। Masoor Import: भारत में मार्च 2024 के दौरान ऑस्ट्रेलिया से 64,645 टन एवं कनाडा से 23,671 टन सहित कुल 88,316 टन मसूर का आयात हुआ।ऑस्ट्रेलियाई संख्यिकी ब्यूरो (एबीएस) के आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया से करीब 1.24 लाख टन मसूर का निर्यात हुआ था जो मार्च 2024 में उछलकर 2.11 लाख टन पर पहुंच गया।

मार्च में ऑस्ट्रेलिया से बांग्ला देश को सर्वाधिक 99,207 टन भारत को 64,645 टन तथा श्रीलंका को 22,439 टन मसूर का निर्यात किया गया। चालू मार्केटिंग सीजन में मार्च 2024 तक कनाडा से कुल मिलाकर 7,64,425 टन मसूर का शिपमेंट हुआ जो पिछले सीजन के 6,70,548 टन से काफी अधिक रहा।

इसके विपरीत कनाडा से मसूर के निर्यात में भारी गिरावट दर्ज की गई। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कनाडा से अगस्त 2022 से मार्च 2023 के आठ महीनों में 15,65,679 टन मसूर का निर्यात हुआ था जो अगस्त 2023 मार्च 2024 के दौरान घटकर 11,92,715 टन पर सिमट गया।

वैसे फरवरी की तुलना में मार्च 2024 के दौरान कनाडा से मसूर का निर्यात 1,03,877 टन से बढ़कर 1,21,059 टन पर पहुंचा। मार्च 2024 में कनाडा से भारत को 23,671 टन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 19,993 टन तथा पाकिस्तान को 12898 टन मसूर का शिपमेंट किया गया।

कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमरीका तथा रूस जैसे देशों में मसूर की बिजाई अभी चल रही है जबकि भारत में फसल की कटाई अंतिम चरण में पहुंच गई है। निर्यातक देशों में मसूर का बकाया अधिशेष स्टॉक बहुत कम बचने की संभावना है। कनाडा में अगस्त-सितम्बर में मसूर की नई फसल आएगी जबकि ऑस्ट्रेलिया में आवक अक्टूबर में आरंभ होने के आसार हैं।