विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट, घटकर 637 अरब डॉलर पर आया

0
32

नई दिल्ली। Forex Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) 26 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 2.412 बिलियन (अरब) डॉलर की गिरावट लेकर 637.922 बिलियन डॉलर आ गया। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट आई है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 2.28 बिलियन डॉलर घटकर 640.33 बिलियन डॉलर हो गया था।

इससे पहले 5 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में कई हफ्तों की वृद्धि के बाद देश का विदेशी मुद्रा भंडार 648.562 बिलियन डॉलर के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था। इसी के साथ यह सितंबर 2021 में 642.453 बिलियन डॉलर के पिछले रिकॉर्ड लेवल को पार कर गया था।

आरबीआई (RBI) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 26 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति 1.159 बिलियन डॉलर घटकर 559.701 बिलियन डॉलर हो गई। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों (FCA) में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है।

आरबीआई ने कहा कि बीते सप्ताह के दौरान सोने का भंडार 1.275 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 55.533 बिलियन डॉलर हो गया। शीर्ष बैंक के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (SDRs) 15 लाख डॉलर बढ़कर 18.048 बिलियन डॉलर हो गए। इस बीच, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ भारत की रिजर्व स्थिति भी 80 लाख डॉलर बढ़कर 4.639 बिलियन डॉलर हो गई।