नई दिल्ली। Gold Price Today: वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में नरमी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 110 रुपये की गिरावट के साथ 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
हालांकि, चांदी की कीमत 350 रुपये बढ़कर 84,100 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 83,750 रुपये प्रति किलो था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस), सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में हाजिर सोना कीमत 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार पर रहा जो पिछले बंद भाव से 110 रुपये कम है।’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,319 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार पर रहा जो पिछले बंद भाव से तीन डॉलर कमजोर है। गांधी ने कहा कि बृहस्पतिवार को सोने में मामूली गिरावट देखी गई क्योंकि पश्चिम एशिया में तनाव कम होने के कारण सुरक्षित-निवेश उत्पादों की मांग में कमी आई है। हालांकि, चांदी मामूली रूप से बढ़कर 27.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 27.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।