JEE Mains: राजस्थान के 5 छात्रों ने हासिल किया 100% स्कोर, नील कृष्ण देशभर में टॉपर

0
57

नई दिल्ली। JEE Mains 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई-मेन्स 2024 के परिणाम बुधवार रात को जारी कर दिए गए। कोटा की एक कोचिंग के स्टूडेंट नीलकृष्ण ने देशभर में टॉप किया है। नीलकृष्ण 2 साल से कोटा में तैयारी कर रहा था। टॉप पांच में से तीन स्टूडेंट कोटा की एक ही कोचिंग की हैं। इनमें दूसरी रैंक पर दक्षेश संजय मिश्रा और नंबर-4 पॉजिशन पर है। जेईई मेन्स में नीलकृष्ण आल इंडिया टॉपर बने हैं।

वहीं, कुल 56 स्टूडेंट्स ने 100 प्रतिशत स्कोर हासिल किया। जिनमें 5 स्टूडेंट्स राजस्थान के हैं।नील एक दिन में दस से पंद्रह घंटे पढ़ाई करते थे और और नोट्स बनाने के साथ ही खूब प्रैक्टिस भी करते थे। पढ़ाई के अलावा नील को तीरंदाजी का भी शौक है। वे स्टेट और नेशनल लेवल पर इसमें हाथ आजमा चुके हैं। बता दें कि इस बार के टॉपर्स में से कोटा कोचिंग के तीन स्टूडेंट हैं। टॉप पांच में से तीन यहां के हैं। ऑल इंडिया रैंक के साथ एनटीए ने कट-ऑफ भी जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा के लिए 14.76 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसके बाद 14.15 लाख स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी। वहीं दो दिन पहले ही टेस्टिंग एजेंसी की ओर से प्रोविजनल आंसर जारी की गई थी। हालांकि इसके बाद कई प्रश्नों पर आपत्तियां भी जताई गई। वहीं इस परीक्षा में जनरल केटेगरी से 1.1 लाख, ईडब्ल्यूएस से 250029, ओबीसी से 67570, शेड्यूल कास्ट से 37581 और एसटी से 18780 स्टूडेंट ने क्वालीफाई किया है।

एनटीए ने शनिवार देर रात 11.30 बजे जेईई मेन 2024 सेशन टू का रिजल्ट जारी किया। इसमें राजस्थान के आदित्य कुमार, हिमांशु ठालोर, आकाश चापलौट, ईशान गुप्ता और याशनी रावत ने 100 परर्सेंट अंक हासिल किए। इसके अलावा तेलंगाना के 15, आंध्र प्रदेश-महाराष्ट्र के 7-7, दिल्ली के 6, कर्नाटक के 3, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु व पंजाब के 2-2, बिहार, चंडीगढ़, झारखंड और यूपी के 1-1 स्टूडेंट्स ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

22 अप्रैल को आई थी फाइनल आंसर-की
बता दें कि एनटीए ने बीए/बीटेक कोर्सेज में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल को किया था। वहीं प्रोविजिनल आंसर-की 12 अप्रैल को जारी की गई थी और छात्रों को आपत्ति दर्ज करने के लिए 14 अप्रैल तक का समय दिया गया था। एनटीए ने फाइनल आंसर-की 22 अप्रैल को जारी किया था।