सोना 250 रुपए महंगा, अब कितने का हो गया 10 ग्राम गोल्ड

0
792

नई दिल्ली/कोटा । लगातार दो दिन की गिरावट के बाद सोने की कीमतों में तेज उछाल देखने के लिए मिला है। शनिवार के कारोबार में दिल्ली में सोने के बाजार में सोने का मूल्य 250 रुपये का उछाल 30,500 रुपये प्रति 10 ग्राम स्तर पर आ गया है।

सोने की कीमत में इस उछाल का कारण मजबूत वैश्विक संकेत और घरेलू हाजरी बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माता से भी तेज खरीदारी हो रही है। सोने की कीमतें निश्चित रूप से उछाल आया लेकिन चांदी के मूल्य में गिरावट जारी है शनिवार के कारोबार में चांदी में 50 रुपये की गिरावट देखने के लिए मिला।

इस गिरावट के साथ चांदी 39,150 रुपये प्रति किलोग्राम स्तर पर आ गई है। इस गिरावट के कारण औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठन हो रही है। बुलियन व्यापारियों ने विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया है।

क्योंकि डॉलर में कमजोरी ने सोने की मांग को सुरक्षित रखने पर निवेशकों को मजबूर किया है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.39 फीसद की उछाल के साथ 1,279.60 औंस प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है। व्यापारियों ने कहा कि इसके अलावा मौजूदा शादी के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय जौहरी की खरीदारी में वृद्धि के कारण कीमतों में वृद्धि हुई है।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता सोना 250 रुपए की गिरावट के साथ 30,500 और 30,350 रुपए प्रति 10 ग्राम स्तर पर पहुंचे। बीते दो दिनों के दौरान सोना की कीमतें 270 रुपये की गिरावट देखी गई थी। गिनी के भाव, हालांकि, 24700 रुपये प्रति आठ ग्राम स्तर पर बकातर हो रहे हैं।

कोटा सराफा
चांदी 39000 प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 30300 रुपए प्रति 10 ग्राम,  सोना 35340 रुपए प्रति तोला।
सोना शुद्ध 30450 रुपए प्रति 10 ग्राम, सोना  35520  रुपए प्रति तोला।