कानपुर। PeaNut prices: बिकवाली कमजोर पड़ने दाल मिलर्स व स्टाकिस्टों की लिवाली बढ़ने से मटर की कीमतों में इस सप्ताह तेजी का रुख। कम भावो पर मटर की बिकवाली का इच्छुक नहीं जिस कारण उत्पादक में मंडियों में आवक में कमी देखी जा रही जिस कारण मटर की बढ़ती कीमतों को समर्थन मिला।
कल DGFT ने सर्कुलर जारी कर मटर आयात समय सीमा को 30 अप्रैल 2024 से बढ़ाकर 30 जून 2024 किया। दिसंबर 2023 को केंद्र ने पीली मटर आयात की मंजूरी BL DATE 31 मार्च 2024 तक की थी जिसे बाद में बढ़ाकर 30 अप्रैल 2024 व अब बढ़ाकर 30 जून 2024 किया गया।
आयात समय सीमा बढ़ाए जाने से 30 जून तक भारत में मटर का आयात 20/25 लाख मैट्रिक टन पहुंच सकता है। लिवाली बेहतर होने से चालू साप्ताह के दौरान कानपुर मटर की कीमतों में 300 रुपए प्रति क्विंटल की अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गयी और इस बढ़ोतरी के साथ भाव सप्ताहांत में 4450/4500 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। इसी प्रकार ललितपुर मटर की कीमतों में भी इस साप्ताह 150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखी गयी और इस तेजी के साथ भाव सप्ताहांत में 3900/4300 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।
मांग बढ़ने से इस साप्ताह उरई मटर में 200 रुपए व जालौन मटर में 250 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ोतरी दर्ज की गयी और इस बढ़ोतरी के साथ भाव सप्ताहांत में उरई 4000/4100 रुपए जालौन 4200 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी इसी प्रकार महोबा मटर की कीमतों में इस साप्ताह 300 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल दर्ज किया गया और इस उछाल के साथ भाव सप्ताहांत में 3600/4300 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।
इसी प्रकार राठ मटर में भी इस साप्ताह 200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गयी और इस तेजी के साथ भाव सप्ताहांत में 3800/4100 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। आयात समय सीमा बढ़ाए जाने से मटर में बिकवाली बढ़ सकती है जिससे कीमतों में गिरावट देखी सकती है।
मटर दाल: मटर की तेजी सपोर्ट व लिवाली बढ़ने से चालु साप्ताह के दौरान मटर दाल की कीमतों में 200/250 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और इस बढ़ोतरी के साथ भाव सप्ताहांत में कानपुर 4800/4900 रुपए व इंदौर 5000 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी।