Special Train: भरतपुर होकर चलेगी मदार-हावड़ा के बीच 2 ट्रिप स्पेशल ट्रेन

0
23

कोटा। Madar-Howrah special train: रेल प्रशासन द्वारा सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से भरतपुर होकर गाड़ी सं 09609/09610 मदार-हावड़ा-मदार के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इससे यात्रियों को सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिलगी । इस स्पेशल गाड़ी में 4 थर्ड एसी, 12 स्लीपर, 2 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09609, मदार-हावड़ा स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक रूप में 14 अप्रैल एवं 21 अप्रैल (02 ट्रिप) मदार से रविवार को रवाना होकर सोमवार को शाम 18.00 बजे हावड़ा पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09610, हावड़ा-मदार स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल एवं 23 अप्रैल (02 ट्रिप) हावड़ा से मंगलवार को 15.00 बजे रवाना होकर बुधवार को रात 21.55 बजे मदार पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट – यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मदार-हावड़ा के मध्य किशनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर , आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल, उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर व बर्द्धमान स्टेशनों स्टेशनों पर रुकेगी।