जेईई-मेन,2018 में ऑनलाइन आवेदन आज से

0
1072

इम्तिहान : सबसे बडी प्रवेश परीक्षा की प्रेक्टिस के लिए मॉक टेस्ट भी इसी माह से शुरू होंगे

अरविंद, कोटा। जेईई-मेन,2018 के लिए आज (1 दिसंबर) से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जेईई-मेन वेबसाइट पर प्रारंभ होगी। विद्यार्थी 1 जनववरी,2018 तक आवेदन तथा 2 जनवरी तक फीस जमा करवा सकते हैं। 2 मार्च से परीक्षार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेब) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के अनुसार, जेईई-मेन की पेन-पेपर परीक्षा (ऑफलाइन) 8 अप्रैल को तथा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (ऑनलाइन परीक्षा) 14 एवं 15 अप्रैल को दो पारियों में होगी। प्रवेश परीक्षा भारत सहित 9 अन्य देशों श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, सिंगापुर, बहरीन, दुबई, मस्कट, रियाद व शरजाह में होगी।

दिसंबर माह से जेईई-मेन वेबसाइट पर परीक्षार्थियों को सेम्पल पेपर एवं मॉक टेस्ट की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। जेईई-मेन के लिए 12वीं बोर्ड परीक्षा पास कर चुके या इस वर्ष 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

ऑनलाइन फार्म में विद्यार्थियों को आधार कार्ड नंबर देने होंगे। आधार कार्ड प्रक्रिया में होने पर आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि व लिंग आदि की जानकारी ऑनलाइन फॉर्म में भरनी होगी।

25 हजार से अधिक सीटों के लिए परीक्षा
जेईई-मेन की रैंक के आधार पर देश के 31 एनआईटी, 20 ट्रिपल आईटी, 22 गवर्नमेंट वित्त पोषित संस्थानां तथा 19 अन्य उच्च तकनीकी संस्थानों की 25 हजार से अधिक बीटेक व बीआर्क सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे।

इस बार मध्यप्रदेश, हरियाणा, उडीसा, उत्तराखंड व नागालैंड भी जेईई-मेन सिस्टम से राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश दिए जाएंगे। वहां अलग से राज्य स्तरीय परीक्षा नहीं होगी। जिन विद्यार्थियों ने गत वर्ष इन राज्यों में राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा दी है, वे इस बार जेईई-मेन,2018 देकर रैंक सुधार सकते हैं।

जेईई-मेन,2018 का पेपर-1 ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में होगा, जबकि बीआर्क के लिए पेपर-2 केवल ऑनलाइन होगा। 3 घंटे के पेपर-1 में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स तीनां विषयों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

जबकि पेपर-2 में मैथ्स, एप्टीट्यूट टेस्ट व ड्राइंग टेस्ट पर आधारित प्रश्न होंगे। जेईई-मेन में शीर्ष रैंक से चयनित 2.24 लाख परीक्षार्थी 20 मई को जेईई-एडवांस्ड,2018 देंगे।

जेईई-मेन में ऑनलाइन फीस आधी
ऑफलाइन परीक्षा में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क 1000रू. तथा छात्राओं के लिए 500 रू है। आरक्षित वर्ग में परीक्षा शुल्क 500 रू है। जबकि ऑनलाइन परीक्षा शुल्क को आधा कर दिया गया है।

सामान्य वर्ग छात्रों के लिए 500 रू तथा आरक्षित वर्ग एवं छात्राओं के लिए परीक्षा शुल्क 250 रू है। इसके अतिरिक्त सभी वर्गो के विद्यार्थियों पर जीएसटी भी देय होगा।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें