मुख्यमंत्री शर्मा कल कोटा प्रवास पर, लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी की बैठक लेंगे

0
49

कोटा। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के 21 मार्च को एक दिवसीय कोटा प्रवास पर आएंगे। भाजपा कोटा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के प्रथम बार कोटा आगमन पर भारतीय जनता पार्टी कोटा शहर द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा। कोटा एयरपोर्ट से लेकर एलन के सत्यार्थ भवन तक भारतीय जनता पार्टी कोटा शहर द्वारा अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार लगाये जायेंगे।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कोटा में लोकसभा चुनाव को लेकर दो बैठकों को संबोधित करेंगें। पहली बैठक कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की होगी। दूसरी लोकसभा कोटा बूंदी कोर कमेटी की होगी। दोनों ही बैठकों में प्रदेश द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार ही पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगें।

जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया की मुख्यमंत्री शर्मा 21 मार्च को प्रातः 10ः05 बजे कोटा एयरपोर्ट से कार द्वारा रवाना होकर 10ः15 बजे कार्यक्रम स्थल एलन सत्यार्थ भवन जवाहर नगर पेट्रोल पम्प के पास पहुंचेगें।

मुख्यमंत्री के कोटा प्रवास को लेकर मंगलवार को भाजपा कोटा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन की अध्यक्षता में जीएमए सभागार में भाजपा जिला पदाधिकारी, जिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ संयोजक, मण्डल अध्यक्ष की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष राकेश जैन, जिला महामंत्री मुकेश विजय, चंद्रशेखर नरवाल, जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तौडा मंचासीन रहे।