गेमिंग लैपटॉप बनाने वाली कंपनी ने लांच किया Zenfone 11 Ultra 5G फोन, जानिए फीचर्स

0
57

नई दिल्ली। गेमिंग लैपटॉप बनाने वाली कंपनी Asus ने इस साल 2024 फ्लैगशिप फोन Zenfone 11 Ultra नाम से लॉन्च किया है। Qualcomm के फ्लैगशिप प्रोसेसर के अलावा इस डिवाइस में बड़ा डिस्प्ले और प्रीमियम ग्रेड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें डेडिकेटेड टेलीफोटो लेंस भी ऑफर किया गया है।

स्पेसिफिकेशंस: पिछले Zenfone 10 के मुकाबले इसके डिजाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं और पिछले मॉडल के 5.92 इंच डिस्प्ले की जगह नए सक्सेसर में 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 2500nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इस डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।

फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। बैक पैनल पर 50MP Sony IMX890 मेन सेंसर OIS के साथ, 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32MP टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है। 32MP सेल्फी कैमरा वाले इस फोन में मिलने वाली 5,500mAh बैटरी को 65W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

कीमत: आसुस के नए स्मार्टफोन Asus Zenfone 11 Ultra की शुरुआती कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए 999 यूरो (करीब 90,100 रुपये) रखी गई है। इसके अलावा दूसरा 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरियंट 1,100 यूरो (करीब 99,200 रुपये) में लॉन्च हुआ है। यह फोन चार कलर ऑप्शंस- इटर्नल ब्लैक, स्काईलाइन ब्लू, मिस्टी ग्रे और डिजर्ट सैंड में उपलब्ध है। फिलहाल Asus Zenfone 11 Ultra केवल यूरोप में खरीदा जा सकता है और भारत में उपलब्ध नहीं है। आने वाले कुछ दिनों में इसे अन्य मार्केट्स का हिस्सा बनाया जा सकता है।