लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 186 अंक गिरकर 73000 से नीचे, निफ्टी 22092 पर

0
79

मुंबई। Stock Market Opened: मार्च के इस कारोबारी हफ्ते में स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव से कई निवेशकों को नुकसान का भी सामना करना पड़ा है।गुरुवार को शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था पर वहीं आज बाजार ने फिर से लाल निशान पर शुरुआत की है।

आज सेंसेक्स 186.66 अंक गिरकर 72,910.62 अंक पर खुला और निफ्टी 54.10 अंक फिसलकर 22,092.60 अंक पर पहुंच गया। खबर लिखते वक्त निफ्टी पर 1557 शेयर हरे और 862 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, अदाणी एंटरप्राइजेज और ओएनजीसी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि बीपीसीएल, ग्रासिम, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंफोसिस और एमएंडएम घाटे के साथ कारोबार कर रहे हैं।