मुंबई। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) इसी सप्ताह यानी 15 मार्च तक पेटीएम को थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइटर (TPAP) लाइसेंस को मंजूरी दे सकता है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने ये जानकारी दी है। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।
टीपीएपी लाइसेंस मिलने से ग्राहक पेटीएम के जरिये यूपीआइ पेमेंट जारी रख सकेंगे। आरबीआइ ने नियमों का पालन नहीं करने पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च से अधिकांश सेवाएं बंद करने के लिए कहा है। पेटीएम का टीपीएपी लाइसेंस पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पास है।
एनपीसीआइ की ओर से संचालित यूपीआइ एक रियल-टाइम पेमेंट प्रणाली है, जो यूजर्स को बैंक से बैंक में पैसा भेजने की अनुमति देती है। इस रिपोर्ट पर एनपीसीआइ ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, पेटीएम ने इसको लेकर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है।
आपको बता दें कि पिछले महीने रायटर ने एक रिपोर्ट में कहा था कि यूपीआइ पेमेंट जारी रखने के लिए पेटीएम एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआइ और यस बैंक से समझौता कर सकता है।