नई दिल्ली। Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन एक नए स्टोरेज वेरिएंट में भारत में लॉन्च हुआ है। इसके लिए 15 मार्च से सेल शुरू होने वाली है। इसकी पहली सेल में खरीदारी करने पर कई तरह के ऑफर्स का लाभ भी लिया जा सकता है। पिछले दिनों प्रो वेरिएंट को लॉन्च के समय 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया था।
इस फोन को रियलमी ने अब 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है। इस फोन के लिए 15 मार्च दोपहर 12 बजे से फ्लैश सेल शुरू होने वाली है। 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। इस फोन के बारे में कंपनी ने अपने X हैंडल पर जानकारी दी है।
कंपनी ने इसे कर्व्ड डिस्प्ले के साथ सबसे अधिक रैम वाला फोन बताया है। यह फोन कंपनी की ऑफिशियल साइट पर 28,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यहां कंपनी 4000 रुपये तक के बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट-ईएमआई ऑफर कर रही है।
स्पेसिफिकेशन
- इस फोन में 6.7 इंच की FHD+ curved OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
- इसमें Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।
- फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित रियलमी यूआई 5.0 के साथ मिलकर काम करता है।
- फोन को पावर देने के लिए 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।
- फोन 50MP+8MP+32MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।