Kota Mandi: एनसीडेक्स पर वायदा तेज रहने से कोटा मंडी में धनिया 100 रुपये उछला

0
48

कोटा। Kota Mandi PriceToday: एनसीडेक्स पर वायदा तेज रहने से भामाशाह अनाज मंडी में शनिवार को धनिया 100 रुपये उछल गया। आवक की कमी से गेहूं नया बेस्ट 100 रुपये, सरसों 50 रुपये तेज रहा।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार एनसीडेक्स पर धनिया का अप्रैल वायदा 64 रुपये तेज होकर 8240 रुपये मई वायदा 34 रुपये सुधर कर 8310 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सभी जिंसों की मिलाकर करीब 85000 कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं मिल दडा 2300 से 2400, गेंहू ऐवरेज 2400 से 2550, गेहूं बेस्ट 2550 से 2650 गेहूं नया 2500,से 3200 ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4500 से 5000, बाजरा 2100 से 2300, मक्का 2100 से 2250, जौ 1900 से 2050 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगन्धा 2400 से 2850, धान (1509) 3200 से 3401 धान (1718) 3600 से 3901 धान पूसा 3000 से 3471 रुपये प्रति क्विंटल,

मूंग 6500 से 7500, उड़द 4000 से 8500, चना 4400 से 5450 रुपये प्रति क्विंटल। तिल्ली 11500 से 13500, सोयाबीन 3800 से 4450, सरसों नई 4100 से 5281, अलसी 4200 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल।

धनिया रेनटच 5000 से 5400, धनिया बादामी पुराना 5500 से 6400 धनिया ईगल पुराना 5800 से 6500 धनिया नया गीला 5200 से 6500 धनिया नया सूखा 6400 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन नया 4000 से 10800 रहा मैथी 4500 से 5200, कलौंजी 12000 से 14000 रुपये प्रति क्विंटल।