कोटा-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन का सिरसा स्टेशन तक विस्तार

0
51

कोटा। Kota-Hisar Express Train: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा से हिसार को जाने वाली कोटा-हिसार-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा का सिरसा स्टेशन तक विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 19813, कोटा-सिरसा एक्सप्रेस 9 मार्च को कोटा से रात 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन हिसार स्टेशन पर सुबह 11.30 बजे आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान कर दोपहर 13.10 बजे सिरसा पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी सख्या 19814, सिरसा-कोटा एक्सप्रेस 10 मार्च को सिरसा से शाम 16.15 बजे रवाना होकर हिसार स्टेशन पर 17.45 बजे आगमन एवं 17.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.15 बजे कोटा पहुँचेगी।

उन्होंने ने बताया कि गाड़ी संख्या 19807, कोटा-सिरसा एक्सप्रेस 10 मार्च कोटा से रात 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन हिसार स्टेशन पर सुबह 11.30 बजे आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे सिरसा पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी सख्या 19808, सिरसा-कोटा एक्सप्रेस 9 मार्च को सिरसा से शाम 16.15 बजे रवाना होकर हिसार स्टेशन पर 17.45 बजे आगमन एवं 17.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 5.15 बजे कोटा पहुँचेगी।