Swachhta Abhiyan: चौथे दिन विज्ञान नगर क्षेत्र में चला सघन स्वच्छता अभियान

0
54

विज्ञान नगर दुकानदार संघ ने सभी व्यापारियों को डस्टबिन रखने के लिए पाबन्द किया।

कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण, कोटा व्यापार महासंघ, एलन स्वच्छता ब्रिगेड एवं कई अन्य संस्थाओं के सहयोग से चलाए जा रहे मार्च स्वच्छता महा अभियान के तहत सोमवार को सैकडो सफाई कर्मियो, संस्थाओ के सदस्यों एव व्यापारियो के साथ पूरे विज्ञान नगर क्षेत्र को स्वच्छता प्रदान की ।

विज्ञान नगर क्षेत्र मे नगर निगम प्रतिपक्ष के नेता विवेक राजवंशी, जिला काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, उप महापौर पवन मीणा, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, क्षेत्रीय वार्ड पार्षद विवेक मित्तल एवं कपिल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता महा अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर शहर जिला काग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने कहा कि आज कोटा शहर में हुए विकास कार्यों से कोटा में अदभूत निखार आया है, जिसे स्वच्छता प्रदान कर और सुंदर बनाया जा सकता है।

इसके लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है। प्रतिपक्ष के नेता विवेक राजवशी ने कहा की हम पक्ष- विपक्ष को भूलकर शहर को स्वच्छता प्रदान करने के मिशन में एकजुट हैं। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि भागीदारी निभा रहे हैं।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा में जब भी शहर की किसी समस्या को लेकर मिशन चलाया जाता है, उसको सभी राजनीतिक दल, व्यापारी, उद्यमी, समाज स्वयंसेवी संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिलता है। जिस जज्बे से इस अभियान मे लोग बढ-चढकर भाग ले रहे हैं, इससे लगता है आने वाले समय में कोटा को स्वच्छता प्रदान करने की दिशा में अच्छा संकेत है।

विज्ञान नगर दुकानदार के अध्यक्ष रमेश जेठमलानी ने कहा कि विज्ञान नगर दुकानदार संघ, क्षेत्रीय वार्ड पार्षद विवेक मित्तल एवं कपिल शर्मा के सहयोग से इस क्षेत्र मे नियमित सफाई होती है। हमने हर दुकानदार को डस्टबिन रखने के लिए पाबन्द कर रखा है।

इस स्वच्छता अभियान मे क्षेत्र के सैकड़ों व्यापारियों ने श्रमदान किया। इस अवसर पर व्यापारी ओम प्रकाश टेकवानी, बृजमोहन बृजवासी, विजय कपलानी, प्रेम लाहोरिया, प्रेम सेन, ने के स्वच्छता अभियान में भाग ले रही टीमों का स्वागत किया।

उपमहापौर पवन मीणा ने कहा कि स्वच्छता अभियान पूर्ण रूप से अपने मिशन की ओर बढ़ रहा है। आज के स्वच्छता अभियान मे मोशन के सेकडो स्टाफ राउण्ड टेबल इण्डिया क्लब के अध्यक्ष सिद्धार्थ गोतम तरुण जैन ने अपनी पूरी टीम के साथ अध्यक्ष श्रमदान किया ।

स्वच्छता महा अभियान आज जवाहर नगर क्षेत्र में
मंगलवार को स्वच्छता महा अभियान प्रात: 7 बजे एलन सत्यार्थ बिल्डिंग जवाहर नगर से प्रारम्भ होकर तलवण्डी क्षेत्र में चलाया जाएगा।