पोर्शे डिजाइन वाले फोल्डेबल फोन समेत Honor Magic 6 सीरीज लॉन्च

0
50

नई दिल्ली। बार्सिलोना में शुरू हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 इवेंट में ऑनर ने अपने दो नए स्मार्टफोन दौरान, Honor Magic 6 series और Honor Magic V2 लाइनअप को पेश किया है। इसमें पोर्शे डिजाइन वाला फोल्डेबल फोन भी शामिल है। लेटेस्ट मैजिक 6 सीरीज के स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड मैजिकओएस 8.0 स्किन पर चलते हैं और क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस हैं।

दूसरी ओर, ऑनर मैजिक V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड मैजिकओएस 7.2 इंटरफेस के साथ आते हैं और स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस हैं। ऑनर मैजिक 6 सीरीज में एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले है और इसमें तीन रियर कैमरे हैं। वे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP68-रेटेड हैं। ऑनर मैजिक 6 सीरीज और ऑनर मैजिक V2 सीरीज दोनों पहले से ही चीनी बाजार में उपलब्ध हैं। ग्लोबल मार्केट में कितनी है इन फोन की कीमत, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…

कीमत: ऑनर मैजिक 6 प्रो की कीमत 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए EUR 1,299 (लगभग 1,16,600 रुपये) है। यह 25 फरवरी से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और 1 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

ऑनर मैजिक V2 RSR के 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वर्जन की कीमत EUR 2,699 (लगभग 2,42,000 रुपये) है। इनका बुकिंग 25 फरवरी से शुरू होगा और यूरोप में 18 मार्च से बिक्री शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन: Honor Magic 6 और Magic 6 Pro दोनों फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आते हैं और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड मैजिकओएस 8.0 इंटरफेस पर चलते हैं और इसमें 1Hz से 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-एचडी प्लस (1264×2800 पिक्सेल) OLED डिस्प्ले है। दोनों मॉडल 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस हैं, जो 16GB रैम और मैक्सिमम 1TB स्टोरेज के साथ हैं।

कैमरा सेटअप: ऑनर मैजिक 6 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और 100x डिजिटल ज़ूम के साथ 180-मेगापिक्सेल 2.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। कैमरा यूनिट में f/1.4 से f/2.0 के वेरिएबल अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल कैमरा और f/2.0 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी है। फ्रंट में सेल्फी के लिए, इसमें 50-मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल कैमरा और एक 3D डेप्थ सेंसर है।

वहीं, ऑनर मैजिक 6 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एफ/1.9 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल कैमरा, OIS के साथ 32-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल कैमरा है।

ऑनर मैजिक 6 सीरीज के कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac/ax/be, ब्लूटूथ, GPS/AGPS, गैलीलियो, ग्लोनास, बाइदौ, एनएफसी, ओटीजी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप, ग्रेविटी सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा, फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन में डुअल माइक्रोफोन के साथ डीटीएस:एक्स अल्ट्रा साउंड इफेक्ट वाले डुअल स्पीकर भी हैं। दोनों मॉडल डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP68-रेटेड हैं।

ऑनर मैजिक 6 प्रो में 5600mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जबकि ऑनर मैजिक 6 में 66W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5450mAh की बैटरी दी है।

खासियत: ऑनर का मैजिक V2 पहली बार पिछले साल सितंबर में IFA 2023 के दौरान शोकेस हुआ था। कंपनी ने बाद में फोल्डेबल फोन के स्पेशल एडिशन – Honor Magic V2 RSR – को एक अलग डिजाइन और पोर्श एगेट ग्रे शेड के साथ पेश करने के लिए पोर्श डिजाइन के साथ हाथ मिलाया। ऑनर मैजिक V2 और ऑनर मैजिक V2 RSR दोनों ही एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड मैजिकओएस 7.2 पर चलते हैं। इनमें 6.43-इंच OLED कवर डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 7.92-इंच इनर OLED डिस्प्ले है। ये स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस हैं, जो 16GB रैम और 1TB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ हैं। इनकी मोटाई 9.9 एमएम है।

कैमरा यूनिट:ऑनर की मैजिक V2 सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 20-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस है। इनमें 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। ये 66W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करते हैं।