कापरेन में रणथम्भौर एवं केशोराय पाटन में जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

0
50

कोटा। Train stoppage in Kapren: इन्दौर-भगत की कोठी, इन्दौर रणथम्भौर एक्सप्रेस का कापरेन स्टेशन पर तथा कोटा-हजरत निजामुद्दीन-कोटा, जनशताब्दी एक्सप्रेस का केशोराय पाटन स्टेशन पर 1 मिनट का प्रायोगिक ठहराव अगले छः माह के लिए किया गया है।

गाड़ी संख्या 12565 इंदौर-भगत की कोठी रणथम्भौर एक्सप्रेस कापरेन में 17 फरवरी से दोपहर 13.04 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या 12466 भगत की कोठी रणथम्भौर एक्सप्रेस कापरेन में 17 फरवरी को दोपहर 13.39 बजे आएगी। एक मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन 13.05 बजे रवाना हो जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस दोपहर 1:39 बजे कापरेन पहुंचेगी और 13.40 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी।

गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस केशोराय पाटन में 19 फरवरी से सुबह 06.28 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या 12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस केशोराय पाटन में 19 फरवरी को शाम 18.09 बजे आएगी।

इस ट्रेन के ठहराव की लंबे समय से मांग की जा रही थी। स्पीकर ओम बिरला जनता की आशाओं के अनुरूप इसके लिए लगातार प्रयासरत थे। ट्रेन का ठहराव प्रारंभ होने से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।