Stock Market: सेंसेक्स 306 अंक उछलकर 72356 पर, निफ्टी 22 हजार के पार खुला

0
71

मुंबई। Stock Market Opened: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत हुई है। आज दोनों सूचकांक तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स खुलते ही 306 अंकों की बढ़त के साथ 72,356 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी करीब 90 अंकों की बढ़त के साथ 22,000 का आंकड़ा पार कर गया।

सेंसेक्स में अधिकतर कंपनियों के शेयर शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर खुले। इनमें टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तो दो फीसदी तक का उछाल देखा गया। वहीं, निफ्टी में भी अधिकतर कंपनियों ने बड़ी छलांग लगाई।

टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर बीपीसीएल, कोल इंडिया, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और एमएंडएम के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि ओएनजीसी, आईटीसी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और यूपीएल लाल निशान पर हैं।