चांदी 400 रुपये उछली, सोने का भाव स्थिर, जानिए आज की कीमतें

0
55

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 63,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। हालांकि, चांदी की कीमत इस दौरान 400 रुपये की तेजी के साथ 75,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंचकर बंद हुई थी।

इस बीच, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की अगली किश्त 6,263 रुपये प्रति ग्राम की कीमत पर सब्सक्रिप्शन के लिए खोली गई। यह इश्यू 16 फरवरी तक खुला है। भारत सरकार ने रिज़र्व बैंक के परामर्श से उन निवेशकों को अंकित मूल्य से 50 रुपये प्रति ग्राम कम की छूट देने का निर्णय लिया है जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं और डिजिटल मोड के माध्यम से आवेदन के खिलाफ भुगतान करते हैं।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 63,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रही। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 2 डॉलर की गिरावट के साथ 2,022 डॉलर प्रति औंस रह गया।”

चांदी का भाव भी मामूली तेजी के साथ 22.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। गांधी ने कहा कि व्यापारियों ने मंगलवार को जारी होने वाले अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले दिशात्मक दांव लगाने से परहेज किया। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि बाजार का ध्यान सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) के चौथे चरण पर भी टिका है। वैश्विक और भारतीय बाजारों में मौजूदा अनिश्चितताओं के बीच निवेशक को 2.5 प्रतिशत तक के स्थिर रिटर्न के साथ सोने में निवेश करने के लिए आकर्षित हुए।