लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 171 अंक गिरकर 71425 पर, निफ्टी 21800 से नीचे

0
91

मुंबई। Stock Market Opened: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में सपाट शुरुआत के बाद बिकवाली दिख रही है। सोमवार की सुबह 9 बजकर 57 मिनट तक सेंसेक्स 170.89 (-0.23%) अंकों की गिरावट के साथ 71,424.60 के स्तर पर जबकि निफ्टी 55.21 (0.25%) अंक टूटकर 21,727.30 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

आज सेंसेक्स 43.41 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 71,552.08 अंक पर और निफ्टी 16.80 अंक या 0.08 प्रतिशत टूटकर 21,765.70 अंक पर खुला है। निफ्टी पर लगभग 1716 शेयर हरे और 883 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में टाटा पावर के शेयरों में 4% जबकि हीरो मोटो कॉर्प के शेयरों में 3% की गिरावट दर्ज की गई।

टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर डिविस लैब्स, डॉ. रेड्डीज लैब्स, यूपीएल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और विप्रो के शेयर बढ़त के साथ कारोबारीकर रहे हैं। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ओएनजीसी, कोल इंडिया और एसबीआई टॉप लूजर है। सेंसेक्स पैक में, विप्रो, एचसीएल, टेक महिंद्रा और इंफोसिस बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है, जबकि पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक पिछड़ गए।

ग्लोबल मार्केट का हाल
एशिया में, टोक्यो का निक्केई 225 और चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। हांगकांग का हैंग सेंग नुकसान में रहा। शुक्रवार को यूरोपीय बाजार नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए जबकि अमेरिकी शेयर मिश्रित रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड सोमवार को 0.52 प्रतिशत गिरकर 81.76 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 141.95 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।