कोटा। बिजली के समार्ट मीटर को जनता से लूट का यंत्र बताते हुए तलवण्डी क्षैत्र के लोगों ने केशवपुरा चौराहे पर रविवार को मुख्य मंत्री व निजी कंपनी सीईएससी तथा केईडीएल का भारत माता की जय के नारे लगाते हुए पुतला फूका।
समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी तलवण्डी सेक्टर -4 निवासी वरिष्ठ स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति के संयोजक समाजसेवी केदार लाल गुप्ता, जगदीश मेहता, राजेश नामा, श्याम बिहारी त्रि़वेदी, युवा नेता अल्पेश सिंह चौहान ,मनीष शर्मा आदि की अगुवाई में स्मार्ट मीटर एवं राज्य सरकार विरोधी नारे लगाते हुए केशवपुरा चौराहे पर पुतला लेकर प्रदर्शन किया और उसमें आग लगाई। पुतले पर बिजली के बिल भी चिपकाए गए थे।
अल्पेश सिंह चौहान, बीएस चंद्रावत,रमेश चावला,रणजीत मेहरा,बनवारी पंचौली, मदन मोहन विजयवर्गीय व अशोक शर्मा,सुरेश लड्ढा आदि सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि पुतला जलाने के पूर्व क्षैत्र के नागरिक प्रभारी मंत्री प्रभु लाल सैनी,सांसद ओम बिरला, महापौर महेश विजय के अलावा सीएससी के अधिकारियों को ज्ञापन देकर प्रदर्शन कर चुके हैं।
सांसद व जन प्रतिनिधियों के जवाब से असंतुष्ट हो कर आंदोलनात्मक कदम उठाना पड़ रहा है। चौहान ने बताया कि स्मार्ट मीटर हटने के बाद ही आंदोलन समाप्त होगा। आगे की रणनीति के लिए शीघ्र ही बैठक बुलाकर निर्णय लिया जाएगा।