Stock Market: सेंसेक्स 671 अंक लुढ़क कर 71,400 से नीचे, निफ्टी 21513 पर बंद

0
54

मुंबई। Stock Market Closed: शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। सुबह बाजार हरे निशान पर खुला था पर एशियाई बाजारों से आए कमजोर संकेतों की वजह से बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स 670.93 अंक या 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 71,355.22 अंक पर और निफ्टी 197.80 अंक या 0.91 प्रतिशत टूट कर 21,513 अंक पर पहुंच गया। आज एनएसई पर लगभग 1733 शेयर हरे और 1723 शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

अगर सेक्टर में देखें तो एफएमसीजी, फार्मा और मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं पावर, रियल इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त हासिल की है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरे।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर यूपीएल, एसबीआई, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डिविस लैब्स और एचयूएल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि अदानी पोर्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ओएनजीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और बीपीसीएल टॉप गेनर रहे।