CTET Admit Card: सीटेट ऑनलाइन करेक्शन विंडो शुरू, 8 जनवरी तक है मौका

0
67

नई दिल्ली। CTET Admit Card 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा 21 जनवरी को होगी और परीक्षा से दो-तीन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। आपको बता दें की अभी सीटीईटी के ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन के लिए विंडो खोल दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड आपके रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल कर किए जा सकेंगे। आपको बता दें कि करेक्शन विंडो चार दिन यानी 4 से 8 जनवरी 2024 तक ओपन रहेगी। इस करेक्शन के दौरान सभी चीजें नहीं बल्कि इसके जरिए।उम्मीदवार अपना विवरण, पाठ्यक्रम और परीक्षा शहर बदल सकते हैं।

इसके अलावा उम्मीदवारों की एग्जाम सिटी इंफोर्मेंशन भी जल्द से जल्द जारी हो सकती है। इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर अपडेट लेता रहना होगा। इस इंफोर्मेशन के जरिए आप अपने एग्जाम की सिटी देखकर अपना ट्रेवल प्लान बना सकते हैं। इसके बाद एडमिट कार्ड 19 जनवरी को जारी किए जाएंगे, जिसमें एग्जाम का पूरा विवरण होगा। उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले उसमें अभ्यार्थी ये चीजें जैसे नाम, फोटो, हस्ताक्षर आदि की जांच कर लें। अगर आपको इनमें कोई गलती दिख रही है, तो आपको इसे सही करने के लिए सीबीएसई को रिपोर्ट करना चाहिए।

एग्जाम पैटर्न

  • सीटीईटी पेपर-1 (कक्षा पहली से 5वीं के लिए) – 150 नंबर के 150 प्रश्न आएंगे।
  • चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडॉगोजी (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
  • लेंग्वेज I (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
  • लेंगवेज II (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
  • मैथ्स – 30 नंबर के 30 प्रश्न
  • एनवायरनमेंट स्टडीज- 30 नंबर के 30 प्रश्न
  • सीटीईटी पेपर-2 (कक्षा छठी से 8वीं के लिए)- – 150 नंबर के 150 प्रश्न आएंगे।
  • चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडॉगोजी (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
  • लेंग्वेज I (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
  • लेंगवेज II (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
  • मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस टीचर के लिए) या सोशल स्टडीज/ सोशल साइंस (सोशल स्टडीज/ सोशल साइंस टीचर) के लिए – 60 नंबर के 60 प्रश्न