कोटा होकर जाने वाली राजधानी एवं रणथम्भौर एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगेंगे

0
57

कोटा। यात्रियों की भीड़ का एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा कोटा होकर जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे है।

गाड़ी संख्या 12951 मुम्बई सेन्ट्रल से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 30 दिसम्बर एवं गाड़ी संख्या 12952 नई दिल्ली से मुम्बई सेन्ट्रल राजधानी एक्सप्रेस 31 दिसम्बर को दोनों दिशाओ में एक अतिरिक्त वातानुकूलित थ्री टीयर कोच के साथ चलेगी।

गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-भगत की कोठी रणथम्भौर एक्सप्रेस 30 दिसम्बर से 1 जनवरी 2024 एवं गाड़ी संख्या 12466 भगत की कोठी-इंदौर रणथम्भौर एक्सप्रेस 29 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक दोनों दिशाओ में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच के साथ चलेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन में लगे अतिरिक्त अस्थाई कोच की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त करके ही यात्रा करें।