Vanaprastha Dham: वानप्रस्थ धाम में वृद्धजनों के लिए हीटिंग थेरैपी मैट भेंट

0
38

कोटा। Vanaprastha Dham: लखावा स्थित वानप्रस्थ आश्रम में डा संदीप गोयल के सहयोग से बुजुर्गों के लिए सिकसेम हीटिंग थेरैपी मैट उपलब्ध कराया गया है। ट्रस्टी गोविंद राम मित्तल ने बताया कि वानप्रस्थ में 25 से अधिक वृद्धजन निवास करते हैं। ऐसे में उनके थर्मल हीटिंग मैट सर्दी के मौसम से बहुत लाभकारी रहेगा।

उन्होने बताया कि पीठ दर्द, ब्लड सर्कुलेशन में बहुत लाभकारी है। यह चुम्बकीय ताप से कार्य करता है। कई प्रकार की समस्याएं हाथ-पैरों में सुन्नपन, लकवा, गठिया, डायबिटीज जैसे कई रोगों में लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर सिकसेम थेरेपी सेंटर संचालक यश सोनी द्वारा वृद्ध जनों को थेरेपी कराई गई एवं स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए। इससे इस मौके पर मातेश्वरी सेवा संस्थान के डायरेक्टर शरद चतुर्वेदी , डॉ एस.के. सिंघल, डॉ उषा गुप्ता उपस्थित रहे।