यात्री कृपया ध्यान दें, कोटा की यह तीन मुख्य गाड़ियां 27 दिसम्बर से निरस्त रहेगी

0
93

कोटा। उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉड्लिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कोटा से प्रारम्भ होने वाली तीन मुख्य गाड़ियों को निरस्त किया गया है।

  1. गाड़ी संख्या 12059/12060 कोटा-हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, कोटा से 27 दिसम्बर, 1, 3 जनवरी, 9 से 31 जनवरी एवं 1 से 5 फरवरी 2024 तक तथा हजरत निजामुद्दीन से 27 दिसम्बर, 1, 3 जनवरी, 9 से 31 जनवरी एवं 1 से 5 फरवरी 2024 तक निरस्त रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 19803/19804 कोटा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस, कोटा से 13, 20, 27 जनवरी एवं 3 फरवरी 2024 तथा श्री माता वैष्णों देवी कटरा से 14, 21, 28 जनवरी एवं 4 फरवरी 2024 को निरस्त रहेगी।
    गाड़ी संख्या 20985/20986 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर)-कोटा एक्सप्रेस, कोटा से 10, 17, 24 एवं 31 जनवरी तथा मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से 11, 18, 25 जनवरी एवं 1 फरवरी 2024 को निरस्त रहेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा, एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा प्रारम्भ करें।