Train Route Change: कोटा होकर जाने वाली चार जोड़ी ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन

0
48

कोटा। Train route change: उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में 12 दिसम्बर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक (कुल 35 दिन) बाराबंकी स्टेशन पर रीमॉडलिंग एवं बारांबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद खण्ड को दोहरीकरण लाइन को जोड़ने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।

इस कार्य के कारण कोटा मंडल होकर जाने वाली चार जोड़ी गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित मार्ग से जाने वाली गाड़ियाँ इस प्रकार है:-

गाड़ी संख्या 15635/15636 ओखा-गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस, ओखा से 15, 22, 29 दिसंबर, 5, 12 जनवरी को एवं गुवाहाटी से 18, 25 दिसंबर, 1, 8 जनवरी को प्रस्थान कर इस मार्ग पर अपने पूर्व मार्ग के बजाय कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-मिर्जापुर-पं दीन दयाल उपाध्याय होकर जायेगी।

गाड़ी संख्या 15667/15668 गांधीधाम-कामख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस, गांधीधाम से 16, 23, 30 दिसंबर, 6, 13 जनवरी को एवं कामख्या से 20 दिसंबर, 27 दिसंबर, 3, 10 जनवरी को प्रस्थान कर इस मार्ग पर अपने पूर्व मार्ग के बजाय कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-मिर्जापुर-पं दीन दयाल उपाध्याय होकर जायेगी।

गाड़ी संख्या 13237/13238 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस, पटना से 16, 17, 19, 23. 24, 26, 30 एवं 31 दिसंबर, 2, 4, 6, 7, 9, 13, 14 जनवरी 2024 को एवं कोटा से 17, 21, 22, 24, 28, 29 एवं 31दिसंबर, 4, 5, 7, 11, 12, 14 जनवरी को प्रस्थान कर इस मार्ग पर अपने पूर्व मार्ग के बजाय कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-मिर्जापुर-पं दीन दयाल उपाध्याय होकर जायेगी।

गाड़ी संख्या 19409/19410 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस अहमदाबाद से 14, 16, 21, 23, 28, 30 दिसंबर, 4, 6, 11, 13 जनवरी एवं गोरखपुर से 16, 18, 23, 25, 30 दिसंबर, 1, 6, 8, 13, 15 जनवरी को प्रस्थान कर इस मार्ग पर अपने पूर्व मार्ग के बजाय कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी सिटी-भटनी-गोरखपुर होकर जायेगी।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, NTES, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त करके ही यात्रा करें।