निवेशकों की संपत्ति छह कारोबारी सत्रों में 17.16 लाख करोड़ रुपये बढ़ी, बाजार नए हाई पर

0
65

मुंबई। Market capitalization increased: भारतीय बाजार में विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी के मंगलवार को सुबह के कारोबार में नई ऊंचाई पर पहुंचने से निवेशकों की संपत्ति 2.4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

विश्लेषकों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपनी बिकवाली रणनीति में बदलाव किया है और पिछले सात दिनों के दौरान लगातार खरीदारी की है। उन्होंने कहा कि यह गति भारतीय बाजार में संस्थागत निवेशकों के विश्वास को दर्शाती है।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 169.94 अंक यानी 0.25 प्रतिशत बढ़कर 69,035.06 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.60 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,739.40 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

मार्केट कैप 2.4 लाख करोड़ रुपये बढ़ा: बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण मंगलवार को सुबह के कारोबार में 2.4 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 345.88 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, यह सोमवार को 343.48 लाख करोड़ रुपये था। सेंसेक्स की कंपनियों में अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स के शेयर क्रमश: 4.40 प्रतिशत और 4.37 प्रतिशत की बढ़त में रहे। बीपीसीएल, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई के शेयर भी लाभ में रहे। बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों में से 20 में तेजी रही। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 37 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। छह कारोबारी सत्रों में निवेशकों की संपत्ति में 17.16 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

मिडकैप और स्मालकैप सूचकांक में तेजी: व्यापक बाजार की बात करें तो बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.54 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 0.50 प्रतिशत चढ़ा। बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 29 नवंबर को पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर यानी 334.72 ट्रिलियन रुपये पर पहुंच गया था।