Onion Price: नई फसल की आवक के बाद मंडियों में प्याज के थोक दाम औंधे मुंह गिरे

0
38

नई दिल्ली। Onion prices fell: नई फसल की आवक के बाद मंडियों में प्याज के थोक दाम औंधे मुंह गिर रहे हैं। फ़िलहाल खुदरा कीमतों पर खास असर होता नहीं दिख रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में प्याज की औसत खुदरा कीमत में इजाफा हुआ है।

मगर दिल्ली में इस कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। इस साल खरीफ सीजन वाले प्याज का उत्पादन 15 से 20 फीसदी घटने का अनुमान है। इस साल मंडियों में प्याज के थोक भाव अपने उच्च स्तर से 30 फीसदी तक गिर चुके हैं। मुख्य उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की प्रमुख मंडी पिंपलगांव में 27 अक्टूबर को प्याज के थोक 2,500 से 5,856 रुपये रुपये प्रति क्विंटल थे, जो गिरकर 1,500 से 4,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं।

मंडी में 27 अक्टूबर को दर्ज प्याज का अधिकतम भाव 5,856 रुपये इस साल का सबसे अधिक भाव रहा। 27 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्याज की मॉडल कीमत (इस भाव पर ज्यादातर बिक्री होती है) 4,900 रुपये से गिरकर 3,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।

कर्नाटक की बेंगलुरु मंडी में प्याज की औसत कीमत इस दौरान 16 फीसदी से अधिक गिर चुकी है। आजादपुर मंडी में प्याज इस समय 1,500 से 3,900 रुपये बिक रहा है, जबकि 27 अक्टूबर को 2,500 से 5,500 रुपये क्विंटल बिका था।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्याज की औसत खुदरा कीमत में करीब 32 फीसदी इजाफा हो गया है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार 27 अक्टूबर को देश भर में प्याज की औसत खुदरा कीमत 43.27 रुपये थी, जो आज बढ़कर 57.09 रुपये प्रति किलो हो गई। इस दौरान अधिकतम कीमत 77 रुपये से बढ़कर 84 रुपये किलो हो गई। हालांकि कुछ दिनों से औसत खुदरा भाव में करीब 2 से 3 रुपये किलो की कमी आई है।

अक्टूबर से अब तक महाराष्ट्र में प्याज की औसत खुदरा कीमत 44 रुपये से बढ़कर 53.42 रुपये, मध्य प्रदेश में 37.98 रुपये से बढ़कर 53.87 रुपये, कर्नाटक में 42.19 रुपये से बढ़कर 57.90 रुपये और उत्तर प्रदेश में 38.41 रुपये से बढ़कर 56.93 रुपये किलो हो गई है। हालांकि इस दौरान दिल्ली में प्याज की औसत खुदरा कीमत में कमी आई है।27 अक्टूबर को दिल्ली में इसकी कीमत 68 रुपये किलो थी, जो गिरकर अब 60 रुपये किलो रह गई है।

भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्रीराम गाढवे कहते हैं कि खरीफ सीजन का नया प्याज मंडियों में आने लगा है। पुराना प्याज भी मंडियों में खूब आ रहा है। आवक सुधरने से प्याज के भाव में गिरावट आई है। मगर इस साल खरीफ सीजन में प्याज का उत्पादन कम है। आजादपुर मंडी के प्याज कारोबारी पीएम शर्मा ने कहा कि आगे आवक और बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में प्याज के दाम और घट सकते हैं।