VI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 5G प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स घोषित

0
76

नई दिल्ली। वोडाफ़ोन आईडिया (Vodafone Idea (Vi)) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। वीआई ने ऐसे मोबाइल प्लान की घोषणा की है जो उसके 5G नेटवर्क के साथ काम करेंगे। इसके अलावा, टेल्को ने स्मार्टफोन की एक लिस्ट पब्लिश की है, साथ ही उन स्थानों के बारे में भी बताया है, जहां भारत में उसकी 5G सर्विसेस उपलब्ध हैं।

टेल्को ने कहा है कि यदि यूजर्स के पास 5G का उपयोग करने के लिए पहले से ही 4G सिम है तो उन्हें दूसरे सिम में अपग्रेड करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि Vi को अभी भी बड़े पैमाने पर 5G लॉन्च करना बाकी है, लेकिन अभी यूजर भारत में चुनिंदा स्थानों पर इसका आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, केवल चुनिंदा क्षेत्रों में रजिस्टर्ड सिम ही वीआई के 5G का एक्सपीरियंस कर सकते हैं।

प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि जो प्रीपेड यूजर्स उसका 5G इस्तेमाल करना चाहते हैं उन्हें 475 रुपये के प्लान से रिचार्ज कराना होगा। पोस्टपेड यूजर्स को 5G पाने के लिए REDX 1101 रुपये के प्लान से रिचार्ज करना होगा। इसके अलावा, जो वीआई फोन नंबर ऊपर बताए प्लान्स में से किसी एक के साथ 5G तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं, उसे दिल्ली या महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

इसके अलावा, यदि आप वीआई की 5G सर्विस को एक्सेस करने का प्रयास कर रहे हैं, तो आपका फोन 5G इनेबल होना चाहिए। ध्यान दें कि Vi ने यह साफ नहीं किया है कि एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G मिलेगा या नहीं। ऐसे में, यह संभावना है कि यूजर 5G के लिए अपनी FUP (उचित उपयोग नीति) डेटा लिमिट का उपयोग करेंगे।

वोडाफोन आइडिया 5G की लोकेशन
वर्तमान में, वोडाफोन आइडिया की 5G (3300 मेगाहर्ट्ज) सर्विसेस महाराष्ट्र में पुणे (शिवाजी नगर) और दिल्ली में इंडिया गेट/प्रगति मैदान के चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध हैं। टेल्को ने 26 गीगाहर्ट्ज बैंड 5G वाली कुछ साइट्स के बारे में भी बताया है। दिल्ली में, यह दो स्थानों पर उपलब्ध है – पहली ओखला इंडस्ट्रीज, एरिया-पीएच 2 और दूसरी डी-27, इनर सर्कल, कनॉट प्लेस। महाराष्ट्र में, यह पुणे में दो स्थानों पर उपलब्ध है – पहला भूटे पाटिल वर्टेक्स, घोले रोड, और दूसरा ओंकार, शिरोले रोड, शिवाजी नगर।

Xiaomi-Redmi के कुल 18 फोन्स में मिलेगा 5G सपोर्ट
जैसा कि पहले बताया गया है, शाओमी ने टेलीकॉम ऑपरेटर Vi के साथ साझेदारी की है। टेल्को ने बताया कि, Vi 5G की टेस्टिंग 18 शाओमी फोन्स पर किया गया है। इन स्मार्टफोन्स के यूजर्स को केवल अपनी नेटवर्क कनेक्टिविटी को 4G से 5G पर स्विच करना होगा। देखें लिस्ट-

  1. Xiaomi 13 Pro
  2. Redmi Note 12 Pro 5G
  3. Redmi Note 12 Pro+ 5G
  4. Redmi Note 12 5G
  5. Xiaomi 12 Pro
  6. Mi 11 Ultra
  7. Mi 11X Pro
  8. Xiaomi 11T Pro 5G
  9. Xiaomi 11 Lite NE 5G
  10. Redmi 11 Prime 5G
  11. Redmi K50i
  12. Redmi Note 11T 5G
  13. Redmi Note 11 Pro 5G
  14. Mi 11X
  15. Mi 10
  16. Mi 10T
  17. Mi 10T Pro
  18. Mi 10i