मुंबई। Stock Market Opened: शेयर बाजार में दिसंबर महीने की धमाकेदार शुरुआत हुई है। सितंबर तिमाही में अनुमानों से अधिक आर्थिक वृद्धि, वैश्विक ब्याज दर परिदृश्य में बदलाव की उम्मीद बढ़ने और एग्जिट पोल के नतीजों से आम चुनाव के बाद राजनीतिक स्थिरता का संकेत मिलने से शुक्रवार को निफ्टी 50 नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला।
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 11.20 बजे 468.67 अंक यानी 0.70 % उछल कर 67,457.11पर ट्रैंड का रहा था। इस तरह निफ़्टी 128.50 (0.64%) बढ़कर 20,261.65 पर था।
शुरुआती कारोबार में सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 271 अंक या 0.41% बढ़कर 67,260 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 90 अंकों या 0.44% की तेजी के साथ 20,223 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
आईटीडी सीमेंटेशन 13% चढ़ा
इस बीच, 1,001 करोड़ रुपये के ऑर्डर-जीतने के बाद ITD Cementation का स्टॉक BSE पर 13 फीसदी उछल गया। बता दें कि इसके शेयरों में एक महीने के भीतर 54 फीसदी का उछाल आया है।
कंपनी द्वारा 1,001 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल करने के बाद भारी मात्रा में कारोबार के कारण शुक्रवार के इंट्रा-डे कारोबार में आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया के शेयर BSE पर 305 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए।