मुंबई। Stock Market Opened: शेयर बाजार में बुधवार को मजबूत के साथ कारोबार होता दिखा। चौतरफा खरीदारी के कारण बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार खुलने के बाद बीएसई सेंसेक्स 350 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 66,500 के पार निकल गया।
वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी 120 अंकों की मजबूती के साथ सितंबर के बाद पहली बार 20000 के पार पहुंच गया। बाजार में सबसे ज्यादा तेजी मेटल, ऑटो और सरकारी बैंकों के शेयरों में दिखी। निफ्टी में अदाणी एंटरप्राइसेज का शेयर सवा फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर के रूप में कारोबार करता दिखा। इससे मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 200 अंक मजबूत होकर 66,174 के स्तर पर बंद हुआ था।