NCDEX ने सरसों खल का वायदा शुरू किया

    0
    2480

    सरसों खल के लिए जयपुर डिलिवरी सेंटर , इसके अलावा अलवर, कोटा और श्रीगंगानगर कोअतिरिक्त डिलिवरी सेंटर बनाया है

    मुंबई। NCDEX ने गुरुवार शाम को सर्कुलर जारी कर सरसों खल का वायदा शुरू करने की घोषणा कर दी है। एक्सचेंज के प्लेटफॉर्म पर सोमवार यानि 24 अप्रैल से सरसों खल के वायदा में ट्रेडिंग शुरू हो रही है।

    सोमवार से एक्सचेंज के प्लेटफॉर्म पर मई, जून, जुलाई और अगस्त वायदा के लिए ट्रेडिंग शुरू होगी, सालभर में सरसों खल के 10 वायदा सौदे लॉन्च होंगे। एक्सचेंज ने सरसों खल के लिए लॉट साइज 10 टन का रखा है और ट्रेडिंग के लिए कम से कम 4 फीसदी मार्जिन चुकाना पड़ेगा। एक दिन में सरसों खल के भाव में अधिकतम 4 फीसदी की तेजी या गिरावट आ सकती है।

    भाव का टिक साइज 1 रुपये तय किया गया है और एक्सचेंज पर इसका भाव प्रति क्विंटल के तौर पर दर्शाया जाएगा।  एक्सचेंज ने सरसों खल के लिए जयपुर को डिलिवरी सेंटर नियुक्त किया है, इसके अलावा अलवर, कोटा और श्रीगंगानगर को अतिरिक्त डिलिवरी सेंटर बनाया गया है।