शेयर बाजार का सिक्सर, लगातार छठे दिन तेजी

0
595

मुंबई। बंबई शेयर बाजार में गुरुवार को उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बीच लगातार छठे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में लाभ से बाजार में बढ़त रही।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 33,468.30 अंक के निचले स्तर पर आने के बाद अंतिम घंटे में चले लिवाली के सिलसिले से लाभ में रहा। अंत में सेंसेक्स 26.53 अंक या 0.08 प्रतिशत के लाभ से 33,588.08 अंक पर बंद हुआ।

इससे पिछले 5 सत्रों में सेंसेक्स 801 अंक चढ़ा है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 10,374.30 अंक से 10,307.30 अंक के दायरे में रहा।

अंत में यह 6.45 अंक या 0.06 प्रतिशत के लाभ से 10,348.75 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में मिला जुला रख रहा।