NEET UG syllabus: एनएमसी ने जारी किया नीट का अपेडट सिलेबस, जानिए क्या है खास

0
70

नई दिल्ली। NEET UG 2024 syllabus: नेशनल मेडिकल कमीशन यानी एनएमसी ने मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस में एडमिशन के लिए ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा नीट राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2024 का अपडेट सिलेबस जारी कर दिया है।

जो उम्मीदवार नीट परीक्षा देना चाहते हैं, वो अपडेट किया हुआ सिलेबस एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर देख सकते हैं। एनएमसी ने इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट पर जारी किया है। नोटिस में लिखा गया है कि जो भी उम्मीदवार नीट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वो अब सेशन 2023-24 के लिए अपडेट स्टडी मेटेरियल से ही तैयारी करें।

आपको बता दें कि एनटीए के मुताबिक नीट यूजी का नया सिलेबस नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) और देश के विभिन्न शिक्षा बोर्डों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद बनाया गया है। इन बोर्डों ने कोरोना महामारी के दौरान 12वीं कक्षा के सिलेबस में कटौती की थी। वर्तमान में जो बैच 12वीं कक्षा में है, वह 2020 में 9वीं कक्षा में था जब कोविड-19 महामारी के चलते सिलेबस घटाया गया था।

आपको बता दें कि एनटीए ने साल 2024 के लिए नीट परीक्षा की तारीख पहले ही तय कर दी है। यह परीक्षा अगले साल 5 मई, 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। परिणाम जून 2024 के दूसरे सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे।

वर्तमान में देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1.04 लाख सीटें एडमिशन के लिए उपलब्ध हैं। इनमें 54000 सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सीटें हैं। बीडीएस की 27800 से ज्यादा सीटें हैं। 52700 आयुष कोर्सेज और 603 वेटरिनेरी साइंस व एनिमल हजबेंड्री की है।

पिछले साल नीट में रिकॉर्ड 20.87 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। यह संख्या 2022 की तुलना में दो लाख ज्यादा थी। मेडिकल कॉलेजों में एंट्री दिलाने वाली प्रवेश परीक्षा नीट कुल 720 अंकों की होती है। इसमें 360 अंक बायो के, 180 अंक फिजिक्स के और 180 अंक केमिस्ट्री के हैं।