मुंबई। Stock Market Opened: शेयर बाजार शुक्रवार को कमजोर शुरुआत हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स दो दिनों के अंतराल के बाद लाल निशान में कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 140 अंक गिरकर 65,850 के नीचे फिसल गया। दूसरी ओर निफ्टी भी 20 अंकों की गिरावट के साथ 19,750 के नीचे कारोबार करता दिखा।
सेंसेक्स सुबह 11 :06 बजे 24 अंक फिसल कर 65,982.24 पर जबकि निफ्टी 30.60 (0.15%) अंक सुधर कर 19,795.80 पर कारोबार कर रहा था। बाजार पर एनबीएफसी औऱ बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से दबाव बना।
बैंकिंग शेयरों में आरबीआई के फैसले का असर दिखा। बता दें कि रिजर्व बैंक ने पर्सनल लोन पर रिस्क वेटेज 25% बढ़ाने का फैसला किया है। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 306 अंक मजबूत होकर 65,982 के लेवल पर बंद हुआ था।
टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक
सेंसेक्स कंपनियों में एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और टाइटन के स्टॉक टॉप गेनर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे जबकि टोक्यो हरे निशान में था। गुरुवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत चढ़कर 77.61 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को 957.25 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।