नई दिल्ली। अमेजन पर Tecno Phantom V Flip 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन ऑफर के बाद लगभग 15 हजार रुपये में मिल रहा है। भारत में टेक्नो ने इस फोन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें कुल 16GB (8+8GB) तक रैम और 256GB स्टोरेज है। फोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे फोन केवल 10 मिनट में 33 फीसदी चार्ज हो जाता है।
अमेजन पर Tecno Phantom V Flip 5G फोन 71,999 रुपये की एमआरपी के साथ लिस्टेड है लेकिन फोन पूरे 17,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मात्र 54,999 रुपये में मिल रहा है। फोन पर पूरे 39,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है, यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आपको तगड़ी छूट मिल सकती है। मान लीजिए अगर आप अपने पुराने फोन पर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की प्रभावी कीमत मात्र 15,499 रुपये रह जाएगी! है ना कमाल की डील!
दो एमोलेड डिस्प्ले: फैंटम वी फ्लिप 5G फोन में 1.32 इंच का कवर डिस्प्ले है, जो गोल एमोलेड पैनल के साथ आता है और इसमें 6.9 इंच का मेन एमोलेड डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस (2400×1080 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। कवर डिस्प्ले ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आता है और इसमें रियर कैमरा यूनिट भी है। फोल्ड होने पर कवर डिस्प्ले पर आप मैसेज दिख सकते हैं और कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं।
रैम: फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर से लैस है, जिसे आर्म माली-G77 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। इसमें 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है, जिससे रैम कुल 16GB तक हो जाती है। फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड हाईओएस फ्लिप 13.5 ओएस पर काम करता है। टेक्नो फोन पर दो साल के ओएस अपडेट और रिलीज की तारीख से फोन पर तीन साल के सिक्योरिटी पैच प्रदान करेगी। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए, कवर पैनल में एक रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 64-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और 13-मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल लेंस है। रियर में क्वाड फ्लैश लाइट हैं। सेल्फी के लिए, डुअल फ्लैश लाइट के साथ इंटरनल डिस्प्ले में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है, जिसे पंच-होल कटआउट के अंदर सेंटर में रखा गया है।
बैटरी: फैंटम वी फ्लिप 5G में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि 10 मिनट में फोन 33 फीसदी चार्ज हो जाता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, वाई-फाई 6, एनएफसी और ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट मिलता है।