पोको का 5G बजट स्मार्टफोन 10,000 से कम में खरीदने का मौका, जानिए ऑफर

0
80

नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart की ओर से पोको का बजट 5G स्मार्टफोन Poco M4 बड़े फ्लैट डिस्काउंट पर ऑफर किया जा रहा है। यह फोन बड़े डिस्प्ले के अलावा 5000mAh क्षमता वाली पावरफुल बैटरी के साथ आता है। साथ ही इसके बैक पैनल पर ग्राहकों को 50MP डुअल कैमरा भी दिया गया है। ऑफर्स का पूरा फायदा ना मिले, तब भी यह 13,000 रुपये से कम में लिस्टेड है।

ऑफर्स और कीमत: फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत भारतीय मार्केट में लॉन्च के वक्त 15,999 रुपये रखी गई थी लेकिन इसपर 18 पर्सेंट फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपये में लिस्टेड इस फोन चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए भुगतान करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है।

फ्लिपकार्ट ने दिखाया है कि इस फोन को सभी ऑफर्स के साथ केवल 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहक कूल ब्लू, पावर ब्लैक और यलो कलर ऑप्शंस में यह फोन ऑर्डर कर सकते हैं।

स्पेसिफिकेशंस: Poco M4 5G में 6.58 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है और इसका स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन अधिकतम 6GB तक रैम क्षमता के साथ आता है।

कैमरा फीचर्स: इसके रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2MP सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए Poco M4 5G में 8MP फ्रंट कैमरा मिल जाता है। बार-बार चार्जिंग के झंझट से छुट्टी के लिए के लिए इसमें 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।