बीजेपी का घोषणा पत्र: किसान सम्‍मान निधि 12 हजार, बच्चों को मुफ्त शिक्षा का वादा

0
95

गेहूं की फसल एमएसपी के ऊपर बोनस देकर 2,700 रुपये क्विंटल पर खरीद की घोषणा

जयपुर। Rajasthan Election : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बिल्कुल तैयार है। मु्ख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है और दोनों ही पार्टियां जनता का दिल जीतने की हर संभव कोशिश कर रही है। इसके लिए दोनों की तरफ से कई वादे किए जा रहे हैं। बीजेपी ने भी आज राजस्थान के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसे कांग्रेस के घोषणा पत्र का तोड़ भी कहा जा रहा है।

वैसे तो राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज है लेकिन बीजेपी जनता का विश्वास जीतने में कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती। यही वजह है कि घोषणापत्र में भी हर वर्ग यानी महिलाओं, युवाओं और किसानों को साधने की कोशिश की गई है।

बात करें किसानों के लिए किए वादों की तो बीजेपी ने पीएम किसान सम्‍मान निधि की राशि बढ़ाने से लेकर बच्चों की मुफ्त शिक्षा तक कई वादे किए हैं

किसानों के लिए वादे

  1. बीजेपी के घोषणापत्र में कहा गया है कि पीएम किसान सम्‍मान निधि की राशि  को बढ़ाकर 12000 प्रति वर्ष किया जाएगा।
  2. इसके अलावा कांग्रेस की सरकार में नीलाम हुई किसानों की जमीन का उचित मुआवजा देने के लिए एक मुआवजा नीति लाई जाएगी।
  3. वहीं बीजेपी ने किसानों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का भी वादा किया है। बीजेपी ने घोषणा पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत सभी लघु सीमांत, बटाईदार और खेतिहार श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
  4. किसानों से उचित दाम पर गेहूं खरीदने का वादा भी किया गया है। इसके तहत गेहूं की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के ऊपर बोनस देकर 2,700 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदा जाएगा।
  5. इसके अलावा ज्वार और बाजरा भी एमएसपी पर खरीदने की व्यवस्था की जाएगी।