नई दिल्ली। सैमसंग ने पिछले महीने भारत में Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन लॉन्च किया था। उस समय कंपनी ने इस फोन को मिंट, ग्रेफाइट और पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। गैलेक्सी S23 FE अब इंडिगो और टेंजेरीन कलर ऑप्शन में भी मिलेगा। फोन को इन दोनों नए कलर वेरिएंट को केवल सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से ही खरीदा जा सकता है।
मॉडलवाइज कीमत: बता दें कि, भारत में सैमसंग गैलेक्सी S23 FE की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए 59,999 रुपये से शुरू होती है। 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है। S23 FE का नया पेश किया गया स्पेशल एडिशन कलर ऑप्शन सीमित मात्रा में उपलब्ध हो सकता है, क्योंकि सैमसंग की वेबसाइट पर लिस्टिंग में कहा गया है ‘जल्दी करें, जब तक स्टॉक खत्म हो जाए’।
फीचर्स: जहां तक गैलेक्सी S23 FE की खास फीचर्स की बात है, तो इसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच का डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन एक्सीनोस 2200 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर चलता है और इसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप है।
कैमरा : फोन के कैमरा मॉड्यूल में 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। फोन की अन्य खास फीचर्स में 10 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा, 4500mAh की बैटरी, 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर और वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग शामिल हैं।