Stock Market: सेंसेक्स 189 अंक गिर कर 64,800 से नीचे, निफ्टी 19,363 पर

0
61

मुंबई। Stock Market Opened: शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई। सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 188.51 (0.29%) अंकों की गिरावट के साथ 64,774.16 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 48.50 (0.25%) अंक टूटकर 19,363.25 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर के शेयरों दिखी। इससे पहले सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 594 अंक मजबूत होकर 64,958 के स्तर पर बंद हुआ था।बैंकिंग, वित्तीय और आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से एशियाई बाजारों में कमजोरी के बाद मंगलवार को प्रमुख शेयर सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड कॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल गिरावट के साथ खुले, जबकि बजाज फिनसर्व, नेस्ले, बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक बढ़त के साथ खुले।

नायका के शेयरों में पांच प्रतिशत का उछाल आया क्योंकि सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 50 पर्सेंट बढ़कर 7.8 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 1,507 करोड़ रुपये रही।

ग्लैंड फार्मा के शेयरों में 6.5 प्रतिशत का उछाल आया हालांकि कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 20 पर्सेंट गिरकर 194 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली जबकि हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.2% और स्मॉलकैप 100 में 0.17% की वृद्धि हुई।