अग्रवाल समाज का 27वां अन्नकूट महोत्सव 26 नवंबर को

0
85

कोटा। आदर्श अग्रवाल सेवा संस्था के तत्वावधान में 26 नवंबर को सायं 5 बजे से रीको सामुदायिक भवन इन्द्रविहार पर 27वां अन्नकूट आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष हुकुम मंगल ने बताया कि संस्था की ओर से शनिवार को महावीर नगर, तलवंडी, स्टेशन क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया।

महोत्सव में भगवान गिरीराज धरण तथा श्रीकृष्ण की झांकी अनुभवी कारीगरों के द्वारा सजाई जाएगी। भगवान गिरीराज धरण को 56 प्रकार की तरकारी तथा 15 प्रकार के फलों से भोग लगेगा। वहीं चावल, बाजरा, कढी, मिठाई, पुडी और चपाती का भोग भी लगाया जाएगा। भोग में कढी, बाजरा, पुआण की सब्जी, चावल समेत देशी घी के विभिन्न व्यंजन तैयार कराए किए जाएंगे।

इस अवसर पर आईएएस, आरएएस, मेडिकल में चयनित छात्रों समेत भामाशाह, वरिष्ठजनों तथा मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिर्राजधरण की महाआरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं छात्र छात्राओं के द्वारा भी धार्मिक और राष्ट्रीय भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।