ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च की पावरफुल बाइक टाइगर 900, जानिए फीचर्स और कीमत

0
45

नई दिल्ली। 2023 triumph tiger 900 bike Launched: ट्रायम्फ इंडिया (Triumph India) ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपडेटेड टाइगर 900 मोटरसाइकिल लॉन्च की है। ब्रांड अब इस मोटरसाइकिल को केवल दो GT और रैली प्रो में पेश करेगा, जिनकी कीमत क्रमशः ₹13.95 लाख और ₹15.95 लाख है।

कीमतों में क्रमशः ₹15,000 और ₹45,000 की बढ़ोतरी की गई है। इनकी डिलीवरी फरवरी 2024 से शुरू होने की उम्मीद है। निर्माता ने भारत के साथ-साथ ग्लोबल लेवल पर रैली वैरिएंट को बंद कर दिया है।

888cc का इंजन: 2023 टाइगर 900 को पावर देने वाला वही 888cc, इन-लाइन तीन-सिलेंडर इंजन है, जो अब पहले की तुलना में अधिक पावर जेनरेट करता है। यह 9,500rpm पर 106bhp की अधिकतम पावर और 6,850rpm पर 90nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। यानी की पावर में 13bhp और टॉर्क में 3nm एनएम की बढ़ोतरी हुई है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता रहेगी।

TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर: बदलाव की बात करें तो दोनों मोटरसाइकिलों की सीट की ऊंचाई बढ़ गई है। टाइगर GT की सीट की ऊंचाई अब 820mm और 840mm के बीच है, जबकि टाइगर रैली प्रो की सीट की ऊंचाई 860mm और 880mm के बीच है। मोटरसाइकिल अब एक नए 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का यूज करती है, जिसे पुराने टाइगर 1200 से उधार लिया गया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अब मानक के रूप में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है, जबकि पहले इसे एक ऑप्शन के रूप में पेश किया गया था।

ब्रेकिंग एंड सस्पेंशन: दोनों मोटरसाइकिलें मार्ज़ोच्ची के अप-साइड डाउन फोर्क्स का यूज करती हैं। पीछे की तरफ एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जिसमें मैनुअल प्रीलोड और रिबाउंड एडजस्टमेंट मिलता है। मोटरसाइकिलों के बीच ब्रेकिंग हार्डवेयर भी शेयर किए जाते हैं। बाइक के फ्रंट में ट्विन 320mm डिस्क और रियर में 255mm डिस्क मिलती हैं।

खासियत: जैसा कि नाम से पता चलता है कि टाइगर GT को लॉन्ग ट्रिप के लिए तैयार किया गया है, जिसके कारण कंपनी ने इसमें अलॉय व्हील्स लगाए हैं। वहीं, रैली प्रो में स्पोक रिम्स दिए गए हैं, जो अधिक टिकाऊ हैं और ऑफ-रोडिंग करते समय तेज गति से चल सकते हैं।