कोटा। Kota Dussehra 2023: राष्ट्रीय मेला दशहरा 2023 में रविवार को रात्रि 8 बजे से आशापुरा माता मंदिर पर भजन संध्या आयोजित की जाएगी। मेला अधिकारी अनुराग भार्गव तथा सहायक मेला अधिकारी प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि दिल्ली की प्रसिद्ध भजन गायिका भावना पंडित तथा जयपुर की पार्श्व गायिका कोमल शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगी।
भावना पंडित का नया एल्बम “बजाओ ना मुरली की तान, शाम मैं रह न पाऊंगी..” आने वाला है। वे “तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे मुझे तेरा दीवाना बना दिया… मोहन से दिल क्यों लगाया है, यह मैं जानू या वह जाने..” समेत विभिन्न प्रसिद्ध भजन गाए हैं।
उन्होंने बताया कि कोमल शर्मा का “आएगा मेरा सांवरा दिल से बुला के देख..” प्रसिद्ध भजनों में से हैं। कोमल शर्मा खाटूश्याम बाबा के भी एक से एक हिट भजन गा चुकी हैं। भजन संध्या के दौरान कपिल वर्मा एंड ग्रुप की ओर से हनुमान, राधा कृष्ण, राम दरबार की झांकी सजाई जाएगी। वहीं मयूर नृत्य आदि भी किए जाएंगे।
जमने लगी दशहरे मेले की रंगत
मेला उद्घाटन के बाद अब दशहरे मेले में रौनक दिनों दिन बढ़ती जा रही है। रंगीन रोशनी से सराबोर दशहरा मैदान में झूले चकरी और खाने पीने की स्टॉल के साथ खरीददारी के लिए दुकान भी सजने लगी हैं।नगर निगम प्रशासन और मेला समिति की ओर से नियमित साफ-सफाई कराई जा रही है। वहीं दीवारों और विभिन्न स्थानों पर रंगरोगन का काम भी पूरा हो चुका है। जगह-जगह निर्माण कार्य कराकर सुदृढीकरण कराया गया है। मेले में चाट पकौड़ी और हाथी जाम की महक उड़ने लगी है तो गोभी के पकौड़े और सॉफ्टी का स्वाद लेने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं।