मुंबई। Stock market Opened: पश्चिम एशिया में बढ़ते संघर्ष और अमेरिका के खुदरा बिक्री आंकड़ों के उम्मीद से बेहतर रहने के बाद ऊंची ब्याज दर व्यवस्था की चिंताओं के बीच भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार की सुबह सपाट शुरुआत हुई।
इस दौरान प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सुबह 10:52 बजे 228.93 अंक यानी 0.34 % फिसला और 66,198 पर कारोबार करता नजर आया। दूसरी ओर निफ्टी भी 44.50 अंक यानी 0.22% गिरकर 19,800 के नीचे पहुंच गया।
बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली फाइनेंशियल सेंक्टर के शेयरों में दिखी। बीएसई सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, आईटीसी और सन फार्मा जैसे शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। वहीं दूसरी ओर, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और एमएंडएम के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।