नई दिल्ली। Redmi कंपनी Redmi Note 13 सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। Gizmochina की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर के IMDA सर्टिफिकेशन पर लिस्ट होने के बाद रेडमी नोट 13 प्रो के ग्लोबल मॉडल को कोरिया की नेशनल रेडियो रिसर्च एजेंसी (NRRA) पर देखा गया था। पोस्ट में शेयर किए गए स्क्रीनग्रैब में सीरियल नंबर के साथ मॉडल के सर्टिफिकेशन की तारीख बताई गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि रेडमी नोट 13, 13 प्रो और 13 प्रो प्लस की ग्लोबली शुरुआत 2023 के अंत तक हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि Redmi Note 13 सीरीज़ इसी समय भारत में भी लॉन्च हो सकती है। Redmi के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, फोन भारत में 30,000 रुपये से कम कीमत की कैटेगरी में लॉन्च हो सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन: Redmi Note 13 Pro की बात करें तो भारतीय वर्जन में 6.67-इंच 1.5K 120Hz AMOLED स्क्रीन हो सकती है। हुड के तहत, हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 सीपीयू और एड्रेनो 710 जीपीयू हो सकता है। डिवाइस में 67W चार्जिंग के साथ 5,100mAh की बैटरी हो सकती है। कैमरा की बात करें तो फोन में पीछे की तरफ 200MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो लेंस और 16MP का सेल्फी शूटर हो सकता है। रेडमी नोट 13 प्रो प्लस को हाल ही में बीआईएस सर्टिफिकेशन मिला है।