चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे महाराजा अग्रसेन, ड्रोन से होगी पुष्प वर्षा

0
103

अग्रसेन जयंती पर 36 संस्थाएं मिलकर निकालेंगी शोभायात्रा, 101 समाजसेवियों का होगा सम्मान

कोटा। Agrasen Jayanti:अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से अग्रसेन जयन्ती 15 अक्टूबर को मनाई जाएगी। सम्मेलन के जिला अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व महामंत्री रमेश गोयल ने बताया कि शोभायात्रा रविवार को दोपहर 2 बजे गीता भवन से शोभायात्रा शुरू होगी, जो सब्जीमण्डी, रामपुरा, खाई रोड, नयापुरा होते हुए स्टेडियम पहुंचेगी।

अग्रवाल सेवा उत्थान समिति के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि संस्था की ओर से शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन चांदी की पालकी में विराजेंगे। यात्रा मार्ग में विभिन्न संस्थाओं के द्वारा स्वागत व आरती की जाएगी।

शोभायात्रा के संयोजक संजय गोयल व राजेन्द्र जैन ने बताया कि शोभायात्रा मार्ग में 51 स्वागत द्वार लगाए जाएंगे। महाराजा श्री अग्रसेन व माता माधवी समेत विभिन्न झांकियां शामिल होंगी। मधुर स्वर लहरियां बिखेरते बैंड के साथ ही सबसे आगे घोड़े पर सवार 18 राजकुमार चलेंगे।

शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को किया गया। इस दौरान महिला अध्यक्ष सन्तोष गुप्ता, महामंत्री उमा सिंघल, राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष हेमराज जिन्दल, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, लोकमणि गुप्ता, टीकम खाण्डवाले, सुरेश बंसल सहित अनेक समाज बन्धु उपस्थित थे।

रथ यात्रा व छप्पनभोग सजेगा
अग्रसेन सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष परमानन्द गर्ग ने बताया कि शोभायात्रा में पहली बार महाराजा अग्रसेन का सुसज्जित रथ होगा। इसे महिलाएं खींचते हुए चलेंगी। महाराजा को छप्पन भोग भी लगाया जाएगा। राजकुमार गोयल ने बताया कि शोभायात्रा में ड्रोन से पुष्पवर्षा होगी।

शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई जाएगी
युवा अध्यक्ष सुमित जैन व महामंत्री लोकेश गुप्ता ने बताया कि स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान समाज बंधुओं को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई जाएगी। यहां 101 समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा।

ध्वजा अर्पण रैली
संयोजक सुरेश अग्रवाल ने बताया कि 18 राजकुमार ध्वजा लेकर बुलट में सवार होकर अग्रवाल सेवा सदन से रवाना होकर शोभायात्रा में शामिल होंगे।

श्याम मित्र मंडल बाबा की झांकी निकलेगी
श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा में बाबा श्याम की पालकी भी निकाली जाएगी। भजन मण्डली भजनों की स्वरलहरियां बिखेरते हुए चलेगी।

सेल्फी विद अग्रसेन
अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान जो भी महाराजा अग्रसेन के साथ सेल्फी भेजेगा। उनमें से 18 सर्वश्रेष्ठ सेल्फी भेजने वालों को चांदी सिक्के दिए जाएंगे।

झांकियां रहेंगी आकर्षक का केंद्र
झांकी संयोजक राजाराम कर्मयोगी ने बताया कि शोभायात्रा में राममंदिर, लालकिला, स्वतंत्रता में अग्रवालों का योगदान समेत विभिन्न 5 प्रकार की झांकियां शामिल होंगी।