सेंसेक्स 320 अंक चढ़ कर 66 हजार के करीब, निफ्टी 19,600 के पार

0
71

मुंबई। Stock Market opened: आज भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति की समीक्षा के फैसले के पहले ही शुक्रवार के सत्र में शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। आज बीएसई सेंसेक्स 257.41 अंक चढ़कर 65,888.98 अंक पर पहुंच गया।

निफ्टी 78.25 अंक बढ़कर 19,624 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स 320 अंक चढ़ कर 65,951.57 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 98.15 अंक बढ़कर 19,643.90 अंक पर पहुंच गया है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, टाइटन, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक के शेयर टॉप गेनर्स रहे। वहीं, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर खुले।

वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे जबकि टोक्यो में गिरावट देखी गई। गुरुवार को अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत चढ़कर 84.35 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।