वर्ल्ड कप 2023 आज से; 10 स्टेडियम पर खेले जाएंगे 48 मैच, कब और कैसे देखें

0
182

नई दिल्ली। ICC World Cup Cricket 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 की शुरूआत 5 अक्टूबर से हो रही है, जब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आपस में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ने जा रही हैं। विश्व कप में नॉकआउट समेत कुल 48 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 45 लीग मैच होंगे। हर टीम इसमें 9 मैच खेलेगी। जिसके आध्णार पर सेमीफाइनल का रास्ता तय होगा।

टूर्नामेंट के सभी मुकाबले 10 वेन्यू में खेले जाएंगे। जिन स्टेडियम में मैचे होने वाले हैं, उसके लिए सीधे टिकट लेकर मैचे देख ही सकते हैं, वहीं इसका लाइव टेलिकास्ट स्पार्ट चैनल के अलावा फ्री लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी पल्स हॉटस्टार (Where to Watch ICC World Cup 2023) पर भी देखा जा सकता है।

इन स्‍पोर्ट्स चैनल पर होगा प्रसारण
Star Sports 1
Star Sports 1 HD
Star Sports 1 HINDI
Star Sports 1 HINDI HD
Star Sports 1 TELUGU
Star Sports 1 TELUGU HD
Star Sports 1 TAMIL
Star Sports 1 TAMIL
HD Star Sports 1 KANNADA

इस वर्ल्‍ड कप में ये टीमें ले रही हैं हिस्‍सा
इस वर्ल्‍ड कप में कुल 10 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं। इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्‍यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड शामिल हैं। हालांकि इस बार वेस्‍टइंडीज टूर्नामेंट नहीं खेल रही है। वह पहले 2 वर्ल्‍ड कप की चैंपियन रही है, लेकिन 1979 के बाद वेस्‍टइंडीज कभी भी यह खिताब नहीं जीत पाई। 2023 में टीम के लिए बड़ा झटका यह रहा कि वह क्‍वालिफाई ही नहीं कर सकी।

प्रमुख स्‍टेडियम
कुल मिलाकर, 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान 10 भारतीय शहरों में 48 मैच खेले जाएंगे. प्रमुख स्‍टेडियम में नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद, ईडन गार्डेन क्रिकेट स्‍टेडियम कोलकाता, धर्मशाला, नई दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई शामिल हैं।

टिकट के लिए रजिस्ट्रेशन करने का तरीका
अगर आप भी वर्ल्ड कप के किसी मैच को देखने का प्लान कर रहे हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर आप भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले cricketworldcup.com/register पर लॉग-ऑन करें।
  • बॉक्स में अपनी व्यक्तिगत जानकारी (नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और देश का नाम) भरें।
  • इसके बाद उन शहरों का चयन करें जहां आप विश्व कप मैच देखना चाहते हैं। मुख्य विश्व कप खेलों की मेजबानी करने वाले 10 शहरों के साथ, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम को सूची में जोड़ा गया है क्योंकि इन दोनों शहरों के स्टेडियम अभ्यास खेलों की मेजबानी करेंगे। आप एक या ए से अधिक शहरों का चयन कर सकते हैं।
  • शहरों का चयन करने के बाद, आपको उस टीम या टीमों का चयन करना होगा जिनके मैच या मैच टिकट आप खरीदना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको info@icc-cricket-news.com से एक ईमेल प्राप्त होना चाहिए. ईमेल में विश्व कप टिकटों की बिक्री का शेड्यूल होगा।
  • इन स्टेप्स के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। आगे के प्रोसेस के लिए आपको ICC के तरफ से कुछ दिनों बाद मैसेज आएगा।
  • (BookmyShow, PayTM और ICC वेबसाइट से भी ऑनलाइन टिकट मिलेगा।)